बरसात से पहले पंजाब में रेत-बजरी के दाम होंगे कमः सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़: (रमनजीत): खनन संबंधी कैबिनेट सब कमेटी ने पंजाब म्यूनिसिपल भवन में मीटिंग कर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया, जो 2 दिनों तक मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी और रेत की कीमतों संबंधी अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष व स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दी। इस दौरान सिद्धू ने उम्मीद जताई की बारिश का सीजन आने से पूर्व लोगों को सस्ती रेत मिलने लगेगी। बैठक में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के अलावा खनन और भू-विज्ञान मंत्री सुखविंद्र सिंह सुख सरकारिया भी शामिल हुए। मीटिंग में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की खनन नीति संबंधी भी चर्चा हुई। इसके अलावा होशियारपुर जिले का दौरा कर क्रशर नीति बनाने संबंधी हासिल आंकड़ों को भी सांझा किया गया।

Punjab Kesari