''बाल भिखारी मुक्त'' शहर बना नवांशहर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 02:23 PM (IST)

नवांशहरः नवांशहर अब 'बाल भिक्षा मुक्त' जिला बन गया है। मतलब कि अब नवांशहर में कोई भी बच्चा भीख नहीं मांगता। इस सबका श्रेय जाता है 'भू -वर्थ चाइल्ड केयर' नाम की एन.जी.ओ. की संचालिका गगनदीप कौर को। उन्होंने भीख मांगने वाले बच्चों को एक नया रास्ता दिखाते हुए उनके हाथ कटोरे की जगह किताबें थमाई,जिससे उनकी जिंदगी संवर सके।

 

स्कूल में पढ़ाई करने जा रहे बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। वह अब पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना संजो  रहे हैं। गगनदीप कौर की तारीफ करते डिप्टी कमिशनर अमित कुमार ने कहा कि जिले को 'बाल भिखारी मुक्त' बनाने में बड़ा सहयोग भू-वर्थ एन.जी.ओ. का भी है। इसके साथ ही समारोह में डिप्टी कमिशनर की तरफ से  क्लाथ बैग भी लांच किए गए। एन.जी.ओ. की संचालिका गगनप्रीत की तरफ से किया जा रहा, यह कार्य वास्तव में समाज सेवा कहलाती है।  

swetha