संत निरंजन दास जी की अगुवाई में बेगमपुरा स्पैशल ट्रेन आज होगी रवाना

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 09:12 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): डेरा संत सरवन दास सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी की अगुवाई में श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन से बेगमपुरा जाने वाली स्पैशल ट्रेन 6 फरवरी को दोपहर 2.20 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 से रवाना होगी। इस स्पैशल ट्रेन में 22 स्लीपर कोच और 2 एस.एल.आर. होंगे। इसमें करीब 1600 श्रद्धालु संत निरंजन दास जी के साथ बेगमपुरा जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि स्पैशल ट्रेन को रवाना करने के लिए सिटी स्टेशन पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन पर कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। आर.पी.एफ., जी.आर.पी. और जिला पुलिस के उच्च अधिकारी के अलावा करीब 200 पुलिस मुलाजिम स्टेशन पर तैनात होंगे। बुधवार को भी सिटी स्टेशन पर पुलिस मुलाजिमों द्वारा डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते के साथ सर्च अभियान चलाया गया। सर्कुलेटिंग एरिया में एक विशाल पंडाल सजाया जा रहा है, जिसमें संत निरंजन दास जी संगत को आशीर्वाद देंगे। यह स्पैशल ट्रेन 9 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाशोत्सव मनाने के बाद 10 फरवरी को वापसी के लिए चलकर 11 फरवरी को जालंधर सिटी पहुंचेगी। 

Edited By

Sunita sarangal