बेअदबी मामले को लेकर कांग्रेस और अकाली दल आमने-सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 04:38 PM (IST)

चंडीगढ़: बेअदबी और गोलीकांड की जांच को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल एक बार फिर आमने-सामने हो गए है। एक तरफ जहां अकाली दल इस मामले संबंधित चुनाव आयोग के पास पहुंच कर चुका है। वहीं दूसरी तरफ़ पंजाब के जेल मंत्री  सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि यह अब अदालत ही स्पष्ट करेगी कि आखिरी सच क्या और झूठ क्या है।

अकाली दल का आरोप है कि चुनाव संहिता के दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह का एस.आई.टी. से तबादला किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी वह एस. आई. टी. के लिए काम करते रहे।वहीं रंधावा ने अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल को अब अपनी स्थिति अदालत में स्पष्ट करनी पड़ेगी क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखा जा चुका है। रंधावा ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप सिंह खींचतानी का शिकार हो रहे हैं।

Vatika