बहबलकलां गोलीकांड: इंस्पैक्टर प्रदीप बना वायदा माफ गवाह, अदालत ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 09:05 AM (IST)

फरीदकोट (जगदीश): बहबलकलां गोलीकांड के मुख्य आरोपियों में से एक इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह केवायदा माफ गवाह बनने को सुनवाई के बाद सैशन जज सुमित मल्होत्रा ने मंजूरी दे दी है। गौर हो कि मामले की जांच कर रही एस.आई.टी. से इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह ने संपर्क कर वायदा माफ गवाह बनने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद एस.आई.टी. ने जिला अदालत में पटीशन दायर कर उसके सरकारी गवाह बनने को तैयार होने की जानकारी दी थी।

इसके बाद सैशन जज के आदेश पर इलाका मैजिस्ट्रेट चेतन शर्मा ने इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह के बयान लिखे थे कि गोलीकांड का वह अहम गवाह है और सारी घटना के बारे में अच्छी तरह से जानता है। अब इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह के वायदा माफ गवाह बनने से तत्कालीन एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा, एस.पी. बिक्रमजीत सिंह, इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह कुलार और बाकी आरोपियों की ङ्क्षचताएं बढ़ गई हैं।

Vatika