बेहबलकलां फायरिंग मामला: मोगा के पूर्व SSP को 12 अप्रैल तक पेश करने के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 04:59 PM (IST)

फरीदकोटः अतिरिक्त सिविल जज एकता उप्पल ने विशेष जांच टीम को मोगा के पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक चरनजीत सिंह शर्मा को 12 अप्रैल को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है । शर्मा को एस.आई.टी. ने कोटकपूरा तथा बहबलकलां फायरिंग मामले में नामजद किया था । 

शर्मा का 8 दिन का न्यायिक रिमांड पूरा हो गया है। उन्हें पटियाला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था । एस.आइ.टी. उन्हें 12 अप्रैल को अदालत में पेश करेगी। अदालत ने गत 27 मार्च को बहबलकलां तथा कोटकपूरा फायरिंग की घटनाओं की सुनवाई एक साथ करने के निर्देश दिए थे । बहबलकलां गोलीकांड में प्रदर्शनकारी 2 सिखों की मौत हो गई थी ।   

पंजाब सरकार की ओर से बेअदबी तथा फायरिंग मामलों की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन किया था। उसके बाद एस.आई.टी. इन मामलों की जांच कर रही है तथा शर्मा का नाम जांच के दायरे में आने के बाद उन्हें होशियारपुर स्थित उनके घर से गत 27 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से वह पटियाला जेल में हैं।  

Vatika