आई.जी. उमरानंगल 3 दिन और पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 04:39 PM (IST)

फरीदकोटः बहिबल कलां गोलीकांड और बेअदबी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम की तरफ से गिरफ्तार किए गए आई.जी. परमराज सिंह उमरानंगल को 4 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा फरीदकोट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उमरानंगल को 26 जनवरी तक 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एस.आई.टी. ने उमरानंगल से पूछताछ के लिए 10 दिनों के और पुलिस रिमांड की मांग की थी।

बता दें कि परमराज उमरानंगल इस मामले में रिहासत में लिए गए पुलिस के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले एस.आई.टी. ने पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा को भी गिरफ्तार किया था । शर्मा के खुलासों के बाद ही उमरानंगल को गिरफ्तार किया गया है।
 

Mohit