नहीं लग रहा था कनाडा का वीजा, परेशान होकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 04:52 PM (IST)

अबोहर: सब इंसपैक्टर के बेटे ने रविवार शाम अपने पिता के सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
       
पिता की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार एस.एस.पी. दफ्तर फाजिल्का के इलेक्शन ऑफिस में कार्यरत व स्थानीय गुरू कृपा कॉलोनी निवासी सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ रविवार की शाम बाजार में सब्जी लेने के लिए गया था। उसका 25 वर्षीय बेटा नवजोत सिंह घर पर अकेला था। जब सब्जी लेकर देर शाम को नवजोत की मां घर आई तो उसने देखा कि नवजोत अपने कमरे में रजाई में पड़ा था। जिसपर उसने कमरे में जाकर देखा तो नवजोत खून से लथपथ पड़ा था, उसने अपने पिता की सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। मां के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों भी मौके पर घर पहुंचे। जिसके बाद इस बात की सूचना नवजोत के पिता बलजीत सिंह व पुलिस को दी गई। जिसपर सिटी वन के एसएचओ जतिंदर सिंह व डीएवी कुलदीप सिंह भुल्लर भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और रात करीब साढ़े 9 बजे मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। 

2 बार अप्लाई करने पर कैंसिल हुआ वीजा 
मामले की कार्रवाई कर रहे ASI गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार एसआई बलजीत सिंह के दो बच्चे थे, जिनमें से पिछले दिसंबर महीने में उसने अपनी लड़की की शादी की है। नवजोत कनाडा जाना चाहता था इसके लिए उसने दो बार अप्लाई किया था, लेकिन किसी कारण दोनों बार ही उसका वीजा कैंसल हो गया था, इसी कारण वे पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था, जिसके चलते रविवार शाम उसने इतना बड़ा कदम उठाया।


 

Vaneet