मजबूर होकर लोगों ने घेरी बसें, बस कंडक्टरों की लगाई क्लास, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 12:41 PM (IST)

समराला (गर्ग): लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर पड़ते नीलो पुल पर नया फ्लाईओवर बनने के बाद सरकारी और प्राइवेट बस चालकों द्वारा अपनी बसें यहां रोकनी बंद करने के बाद पिछले 70 वर्षों से इलाके के 10 गांवों के लोगों को मिल रही बस सर्विस बंद होने का मामला आज उस समय गरमा गया जब इन गांवों के परेशान लोगों ने किसान यूनियन की मदद से नीलो पुल पर आज सुबह से ही बसों को घेरना शुरू कर दिया।

इन गांवों के लोगों का आरोप है कि फ्लाईओवर बनने के बाद बस चालकों ने यहां रुक कर यात्रियों को उतारना और चढ़ाना बंद कर दिया और वे बिना रुके सीधे फ्लाईओवर से गुजर जाते थे।  इसके अलावा समराला या लुधियाना से नीलो पुल उतरने वाले यात्रियों को आगे-पीछे उतरने व चढ़ने पर जलील किया जाता था। यह मामला विधायक समराला, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना व जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज के लिखित तौर कई बार  संज्ञान में लाया गया और अधिकारियों के निर्देश के बाद एक-दो दिन बसें यहां रुकती, लेकिन हालात फिर वही हो जाते। 

अब जब आजादी के बाद से आसपास के गांवों के निवासियों को बस सुविधा मिलनी बंद हो गई तो भड़के लोगों ने आज सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के सहयोग से सीधे फ्लाईओवर से गुजरने वाली बसों का घेराव करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों में इन बसों के कंडक्टरों ने नीलों पुल पर उतरने वाली महिलाओं का अपमान किया और उन्हें नीलों पुल पर उतारने के बजाय कई किलोमीटर पीछे कटाना बस स्टैंड ले गए और फिर समराला जाकर छोड़ा।

कल भी एक निजी बस के कंडक्टर ने भारी बारिश में गांव की एक लड़की का अपमान करते हुए कई किलोमीटर दूर पित्ते बस से उतारा गया जिसके बाद मजबूरी में गांव वालों ने आज मजबूरो होकर इन बसों का घेराव करने का फैसला लिया।  भड़के गांवों वालों ने कई घंटों तक अपनी कार्रवाई जारी रखी और हरेक बस को घेर लिया और उसके कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर आज से बस यहां नहीं रुकी तो लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और एक भी बस को यहां से नहीं गुजरने दिया जाएगा। वहां मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल को साथ लेकर डी.एस.पी. समराला मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का आश्वासन दिया कि पुलिस इस बात को सुनिश्चित करेगी कि हर बस एक यहां पर रुक कर ही जाएगी।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila