क्रिकेट-फुटबॉल से लेकर राजनीति तक... बैटिंग और सट्टे के Network का पर्दाफाश, उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब-चंडीगढ़ समेत 4 राज्यों में 35 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क ऑनलाइन बैटिंग और सट्टा कारोबार चला रहा था, जिसकी कुल वैल्यू 300 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। सट्टेबाजों के इस गिरोह ने कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स के जरिए लोगों से सट्टा खिलाया।

जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह न सिर्फ क्रिकेट और फुटबॉल मैचों पर सट्टा लगाता था, बल्कि लाइव कैसीनो वीडियो दिखाकर भी लोगों से पैसा वसूलता था। यहां तक कि ये लोग रेसिंग और राजनीतिक मामलों और चुनावों पर भी यह लोग सट्टा लगवाते थे। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वर्ल्ड ट्रिपल-7 बैट जैसी एक्सचेंज और 10-एक्स बैट जैसी एप्स पर करोड़ों रुपए का ऑनलाइन सट्टा लगाने का भी पर्दाफाश हुआ है। सबसे बड़े बात कि ये लोग सिर्फ भारत-पाक मैच पर ही सट्टा नहीं लगाते बल्कि आईपीएल के सभी मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते थे। यहां तक कि इन्होंने अपने अलग-अलग ग्रुप बनाए हुए थे। 

बीते सोमवार को चंडीगढ़ और शिमला इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल में 35 जगहों पर छापेमारी की। इनमें से पंजाब में 5 जगहों पर रेड हुई है। इनकम टैक्स विभाग अब इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों और ठिकानों की गहन जांच कर रहा है। पिछले 36 घंटों से ऑपरेशन 'एंड गेम' के तहत टीमों ने छापेमारी की। वहीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। ऑपरेशन के दौरान विभाग ने भारी मात्रा में ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कैश भी जब्त किया है। अधिकारियों के अनुसार इस नेटवर्क का तार कई बड़े राजनीतिक मामलों से भी जुड़ा पाया गया।

सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान ये भी सामने आया है कि, इस खेल को चलाने वाले आरोपी सट्टे और बैटिंग से होने वाली कमाई के करोड़ों रुपए हवाला के जरिए  दुबई भेजते थे। इस नेटवर्किंग में काफी लोग इनके साथ जुड़े हुए थे। ये भी जानकारी मिली है कि लोगों को ऑनलाइन वीडियो दिखाकर बैटिंग करवाई जाती थी और लोगों से अधिक पैसे लगवाने के लिए लड़कियों की जरिए ऑनलाइन वीडियो करवाई जाती थी। इससे पहले आपको बता दें कि इससे पहले महादेव बैटिंग एप का खुलासा हुआ था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News