जालंधर में स्पोर्ट्स कारोबारी पंटर ने कंगाल किए पंजाब के नामी बुक्की! हर रोज लगा रहा करोड़ों के दाव
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:21 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : बुक्कियों के कमाऊ पुत्त माने जाने वाले पंटर अब इतिहास बदल रहे हैं। ऐसा ही एक पंटर जो लोगों की नजर में बस्ती नौ का स्पोर्ट्स कारोबारी है लेकिन इस समय इस पंटर ने पंजाब के नामी बुक्कियों को कंगाल करना शुरू कर दिया है। पंटर ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि कई नामी बुक्कियों ने हार के डर से उसका सौदा लिखना ही बंद कर दिया है।
किसी समय खुद कंगाल हो चुके इस पंटर ने आसपास के छोटा-मोटा उधार करके पंटरिंग शुरू की तो वह दोबारा से अपने ट्रैक पर आ गया। पिछले 5 सालों से ऑनलाइन गेमिंग एप (मैचों पर सट्टेबाजी करने वाला एप) के जरिए इस स्पोर्ट्स कारोबारी पंटर ने कई बुक्कियों से करोड़ों रुपए जीत लिए। हाल ही में भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एप को बैन कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद ऑन लाइन गेमिंग एप से यह पंटर करोड़ों रुपयों के दाव लगा रहा है।
सूत्रों की मानें तो सरकार द्वारा अब ऐसे लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है जो इन एप्स का इस्तेमाल कर रहा है। सूत्रों ने दावा किया कि सट्टेबाजी से पैसे जीतने के बाद पंटर ने करोड़ों रुपए विदेश में इवैस्ट किए हैं। वहीं इस पंटर का साथी रैणक बाजार का कपड़ा व्यापारी भी कोई कम नहीं है। कपड़ा व्यापारी की सांठगांठ से ही यह पंटर सौदेबाजी करता है।
बता दें कि हाल ही में ऑन गेमिंग एप के कारण बस्ती शेख में गुरजीत उर्फ जुगनू नाम के युवक ने भी पंटरों व कुछ बुक्कियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। हैरानी की बात है कि ऑनलाइन गेमिंग एप का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 50 लाख से लेकर एक करोड़ का जुर्माना और 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। आई.टी. मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन गेमिंग एप्स को नशाखोरी जैसी लत बता चुके हैं। इसलिए सरकार ने युवाओं को भविष्य को देखते हुए एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं इन एप्स की एड करने वालों पर भी केंद्र सरकार ने शिकंजा कसा है और कई अभिनेताओं और खिलाड़ियों को नोटिस जारी किए हैं।
ऑनलाइन गेमिंग एप से 20 हजार करोड़ रुपए का हो चुका है गमन
सनद रहे कि देश भर में ऑनलाइन गेमिंग एप्स से 20 हजार करोड़ रुपए का गमन हो चुका है। इस दलदल में फंसे गई युवा अपना भविष्य की जमापूंजी तबाह कर चुके हैं। अब 1 अक्तूबर से यह कानून लागू भी हो जाएगा, जिसके बाद जो भी ऑनलाइन गेमिंग एप चलाता पकड़ा गया उसे 2 साल की सजा और भारी भरकम जुर्माना ठोका जाएगा। हाल ही में चल रहे एशिया कम में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में 300 करोड़ रुपए का सट्टा लगने का खुलासा हुआ है। चंडीगढ़, शिमला, हरियाणा और पंजाब में कुल 35 जगहों पर इंकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ों रुपए के गहने, लग्जरी गाड़ियां व अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
पुलिस सट्टेवालों पर सख्त एक्शन लेगी : डी.सी.पी. डोगरा
इस संबंध में डी.सी.पी. नरेश डोगरा ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग एप्स का इस्तेमाल करने वाले और एप बेचने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में समय-समय पर चैकिंग होती है और आने वाले समय में टेक्निकल तरीके से जांच के बाद सट्टेबाजी के लिए एप का इस्तेमाल करने वालों पर शिकंजा कंसा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रॉड के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कमिश्नरेट पुलिस वचनबद्ध है और लोगों के घर उजाड़ने वाले सट्टेबाजों को बख्शेगी नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here