शराब और बीयर के शौकीन सावधान! ठेकों पर रेट लिस्ट गायब... चल रही मनमानी

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 05:53 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जिले भर के मैरिज पैलेसों, रिजोर्ट व अन्य कार्यक्रमों में लोगों को परोसी जाने वाली शराब के रेट तय करने और ठेकों पर रेट लिस्ट लगाने के सख्त आदेश जारी किए थे। लेकिन जिले के संबंधित शराब ठेकेदारों ने न तो ठेकों पर रेट लिस्ट लगाई है और न ही तय रेट के अनुसार बीयर की कीमत वसूल रहे हैं। इससे सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा मनमाने रेट वसूले जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछली सरकारों के कार्यकाल में आबकारी विभाग द्वारा लागू की गई शराब पॉलिसी में बदलाव करने की पहल की और जहां लोगों को बड़ी राहत देने के लिए योजनाएं तैयार की गई, वहीं शराब ठेकेदारों को सख्त निर्देश भी जारी किए गए। सरकार ने मैरिज पैलेसों, रिजोर्ट और अन्य कार्यक्रमों, जिन्हें लाल परी भी कहा जाता है, में परोसी जाने वाली शराब के रेट तय कर दिए थे, ताकि शराब लोगों की पहुंच में रहे और इसके साथ ही ठेकेदारों को भी अधिक लाभ मिल सके, लेकिन सीमावर्ती जिले तरनतारन में मौजूद शराब ठेकेदार शादियों और अन्य कार्यक्रमों में शराब के अलग-अलग रेट वसूल कर सरकारी नीतियों की उल्लंघन कर रहे हैं।

यहां तक ​​कि सरकार के आदेश पर शराब विभाग द्वारा जारी नियंत्रण दरों की सूचियां भी शराब कार्यालयों और दुकानों पर प्रदर्शित नहीं की जाती हैं। स्थानीय शहर में विभिन्न स्टॉलों की बात करें तो यहां मौजूद विक्रेता बीयर और शराब के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। इस दौरान प्रति बोतल 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक कीमत वसूली जा रही है।

पिछले साल सरकार ने शादियों में परोसी जाने वाली शराब की कीमत तय की थी, जिसमें ए.सी.पी., पार्टी स्पैशल, ग्रैंड अफेयर, किंग गोल्ड मास्टर मोमेंट, ऑफिसर च्वाइस, सोलोन नंबर-1 3700 रुपए प्रति पेटी, मैकडॉवेल नंबर-1, इंपीरियल ब्लो डिस्कवरी 4800 रुपए, रेड नाइट, 8 पी.एम., ब्लैक रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग, ऑल सीजन इंपीरियल ब्लैक 6300 रुपए, रॉयल स्टैग बैरल 7400 रुपए, पीटर स्कॉच, गोल्फर, सिग्नेचर प्रीमियम, ब्लैंडर प्राइड, सिग्नेचर 8400 रुपए, एंटी क्विट्टी ब्लू, ब्लैंडर रिजर्व 9500 रुपए, वैट-69, पासपोर्ट 10500 रुपए, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइप 12500 रुपए, ब्लैक डॉग, टीचर हाईलैंड क्रीम 13500 रुपए, ब्लैक डॉग गोल्ड टीचर 50, 100 पाइपर 12 साल ओल्ड की कीमत 20,300 रुपए रखी गई थी।

इसी प्रकार पिछले वर्ष टेबल बी के अंतर्गत बैलेंटाइन, जिकी कीमत 15,000 रुपए, जेमसन की कीमत 19,800 रुपए, श्वार्ज रीगल, ब्लैक लेबल की कीमत 28,600 रुपए, जैक डेनियल, ग्रे गूज वोदका, मंकी शोल्डर की कीमत 35,000 रुपए थी। यह देखना आम बात है कि लोग शराब परमिट ऑनलाइन प्राप्त करने के बजाय ठेकेदारों से संपर्क करते हैं, जिसके कारण वे शिकार बन रहे हैं। जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा मनमाने रेट वसूले जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आबकारी विभाग के ई.टी.ओ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के तहत संबंधित ठेकेदारों को सरकारी नीति का पालन करने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं और यदि वे ऐसा नहीं कर रहे हैं तो सोमवार से उनके चालान किए जाएंगे।

शराब ठेकेदार नियमों का सख्ती से पालन करें : डी.सी.

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर राहुल ने कहा कि यदि यह साबित हो जाता है कि शराब ठेकेदार ने पंजाब सरकार के नियमों का उल्लंघन किया है तो उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार नियमों का सख्ती से पालन करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News