खबरदार! आधी रात तक खुलेंगे ठेके, बीवी न चली जाए ‘पेके’

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 08:57 AM (IST)

लुधियाना(मुल्लांपुरी): भगवंत मान सरकार ने राज्य मेंं शराब सस्ती कर पियक्कड़ों के दिल जीत लिए हैं। पंजाब में 60 प्रतिशत से अधिक पुरुष ढलती शाम को ‘लाल परी’ का सेवन करते हैं। सबसे अधिक शराब पंजाब में बिकती है। 

मान सरकार का ऐलान एक तरफ पियक्कड़ों के लिए खुशी वाला है कि अब रात 12 बजे तक ठेके खुले रहेंगे और शराब मिलती रहेगी जिसे लेकर पियक्कड़ खुशी में भंगड़े डाल रहे हैं लेकिन उनकी पत्नियों का आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ रोष सामने आ सकता है क्योंकि सस्ती शराब घरों में लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकती है। इस मामले को लेकर बीवी ‘पेके’ भी जा सकती है। 

बाकी अब आधी रात ठेके खुलने के मामले में लगता है पुराने गाए गाने सच्चे कर देंगे क्योंकि किसी सिंगर ने गाया था कि ‘ठेके ते घर पा लैना मौज लग जानी है’ क्योंकि शराब पीने वाले तो पहले ही रात 10-11 बजे पहुंचते थे। अब तो सरकार ने 12 बजे तक ठेके खोलने की मंजूरी दी है और शराब पीने के शौकीन अब घर जाने की बजाय अगला दिन चढऩे का समय ठेके पर बिताएंगे।  

Content Writer

Vatika