सरकार की इस स्कीम के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान! कहीं हो न जाएं ठगी का शिकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 01:22 PM (IST)
फिरोजपुर : केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मात्र वंदन योजना के नाम पर ठग लोगों को फोन कर उनका निजी डेटा मांग रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिला सामाजिक सुरक्षा, बाल एवं महिला विभाग अधिकारी ऋचिका नंदा ने बताया कि पंजाब के कई जिलों से ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जहां ठग उक्त योजना के तहत खुद को केंद्र सरकार का एजेंट बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और बैंक खातों की डिटेल ले रहे हैं लोगों को धोखा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले बच्चे के लिए 5000 रुपये और दूसरे बच्चे के लिए 6000 रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जा रही है और इसमें किसी भी एजेंट की कोई भूमिका नहीं है। इसलिए लोग इस योजना को लेकर आने वाली फर्जी कॉल्स से सावधान रहें और किसी को भी अपने फोन पर आने वाले ओ.टी.पी. संबंधी जानकारी न दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here