कृपया ध्यान दें... लिफ्ट देने से पहले पढ़ लें ये खबर, होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 06:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : अगर आप किसी अजनबी को लिफ्ट देकर अच्छा करना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि लिफ्ट लेने के बहाने आपको ठगने वाला यह गिरोह शहर में सक्रिय है। ये गैंग आपको लूटने में इतना माहिर है कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप उसे लिफ्ट देने वाले हैं या खुद लूट का शिकार होने वाले हैं। यह गैंग लिफ्ट लेने के बहाने शहर में 2 लोगों को लूटने में भी कामयाब हो चुका है। इस गैंग का अगला निशाना आप हो सकते हैं। इसलिए अगर कोई अजनबी आपसे लिफ्ट मांगता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप इस गिरोह का शिकार होने से बच सकें।
इस गिरोह में एक महिला समेत 3 लोग शामिल
इस गैंग में 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो अपने शैतानी दिमाग से लोगों को लूटने में माहिर हैं और जिस पर इनकी नजर होती है, उसे बड़ी प्लानिंग के साथ अपने कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम देते हैं। यह बात भी सामने आई है कि इलाके में हुई ऐसी दोनों घटनाओं में 2 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। ये गैंग प्लानिंग से लिफ्ट के बहाने भोले-भाले लोगों लिफ्ट लेने के बहाने से फंसा रहे हैं और लूट का शिकार बना रहे हैं।
इस तरह दिया जा रहा वारदात को अंजाम
लिफ्ट लेने के बहाने लोगों को ठगने की इस ठग गिरोह की प्लानिंग को कोई आम आदमी भी नहीं समझ सकता। इस गिरोह का एक सदस्य साधु की तरह भगवा वस्त्र पहनकर सड़क पर खड़ा रहता है और जिस व्यक्ति पर इनकी नजर होती है या जिसे ये अपनी लूट का निशाना बनाना चाहते हैं, उससे लिफ्ट मांगते हैं। लिफ्ट के समय उसके 2 और साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आपके पीछे आते हैं या लिफ्ट के लिए पहले से तय जगह पर खड़े हो जाते हैं। जब आप वहां पहुंचते हैं तो ये गिरोह या तो आपको धार्मिक भावनाओं में फंसाकर या आपके पास जो कुछ भी है उसे जबरन लूटकर फरार हो जाते हैं। पिछले एक महीने में इस गैंग द्वारा की गई 2 वारदातें भी इसका उदाहरण हैं। कई बार शातिर महिला द्वारा लिफ्ट मांगकर भोले-भाले लोगों को बातों में फंसा कर साथियों समेत लूट का शिकार बना लिया जाता है।
गैंग की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद, लेकिन पुलिस को नहीं मिला कोई
हालांकि, पहली घटना के दौरान 10 नवंबर को लिफ्ट लेने के बहाने इसी तरह के गिरोह ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया और उससे 45,000 रुपये नकदी और 2 सोने की अंगूठियां और एक लॉकेट सहित एक सोने की चेन लूट ली। इनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं, लेकिन पुलिस इन ठगों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हाल ही में 20 दिसंबर को दूसरी घटना के दौरान ऐसे ही कुछ ठगों ने लिफ्ट लेने के बहाने एक व्यक्ति को निशाना बनाया और उससे 2 सोने की अंगूठियां और 5000 रुपये नकद लूट लिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here