इन Agents से रहें सावधान! कहीं आपके साथ भी न हो जाए Fraud

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 01:39 PM (IST)

बरनाला : पंजाब में आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा लोगों को ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा एक एक मामला बरनाला से सामने आया है जहां पर ट्रैवल एजेंट द्वारा एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया है। एजेंट द्वारा नकली विजिटर वीजा लगवा कर 24.65 लाख की ठगी की गई है।

ठगी का शिकार हुए तरसेम सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले संबंधी बरनाला पुलिस ने जांच के बाद थाना धनौला में 5 के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान हरमीत कौर निवासी अमृतसर, चेतन निवासी जालंधर, बॉबी निवासी गुड़गांव, नेहा निवासी फगवाड़ा व शीतल निवासी जालंधर के रूप में हुई है। 

पुलिस ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया उक्त सभी आरोपियों ने पीड़ित तरसेम सिंह से साजिश के तहत ठगी की है। सभी ने विदेश भेजने का झांसा देकर नकली विजिटर वीजा लगाकर 24 लाख 65 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद न उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस दिए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इनकी गिरफ्तार अभी बाकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini