CM मान की बैठक में पंजाबियों को बड़े तोहफे, नौकरियों के साथ इन फैसलों पर भी लगी मोहर
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 01:18 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में मान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज पंजाबियों को बड़े तोहफे दिए गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हुई बैठक में अगल-अलग विभागों में 26454 पदों के लिए स्वीकृती दी गई है। इसके अलावा एक विधायक एक पैंशन के फैसले को मंजूरी मिल गई है। दरअसल, पहले यदि कोई विधायक 2 बार या उससे अधिक बार चुनाव जीतता था तो उसे उतनी बार पैशन दी जाती थी लेकिन अब मान सरकार के फैसले अनुसार विधायक चाहे जितनी भी बार चुनाव जीत चुके हो, पैंशन केवल एक बार की ही मिलेगी।
इसके अलावा मान सरकार ने घर -घर राशन पहुंचाने की स्कीम को भी मंज़ूरी दे दी है। एक अन्य फ़ैसले में मुक्तसर जिले में नरमे की फ़सल के ख़राब होने पर 41.89 करोड़ रुपए के मुआवज़े को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें 38.08 करोड़ रुपए किसानों के लिए जबकि 03.81 करोड़ रुपए खेत मज़दूरों के लिए जारी किए गए हैं। ओर फ़ैसले में छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया गया है और यह फीस किश्तों में भी जमा हो सकेगी।