आरोपियों को सजा मिलने पर ही बरगाड़ी कांड के शहीदों की आत्मा को मिलेगी शांति : मान

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 08:35 AM (IST)

फरीदकोट(स.ह.): बरगाड़ी कांड की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे सांसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि बहबलकलां कांड में मारे गए सिख नौजवानों की आत्मा को शांति तब मिलेगी जब गोलीकांड के आरोपियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन और बादल आपस में मिले हुए हैं। बादलों ने कैप्टन के हाथ बांधे हुए हैं।

जब भी इस बेअदबी और बहबलकलां गोलीकांड के मामले में कुछ करने की वह कोशिश करते हैं तो बादल साहिब दिल्ली से फोन करवाकर उनको चुप करवा देते हैं।  उन्होंने कहा कि इस मामले में जस्टिस जोरा सिंह का कमीशन बिठा कर बादल सरकार ने डेढ़ साल लगाया और अब डेढ़ साल ही कैप्टन सरकार ने लगाया पर नतीजा कुछ नहीं निकला। कैप्टन अब भी एस.आई.टी. गठित करने की बात कर रहे हैं। इस मामले में सरकार की नीयत साफ  नहीं दिख रही। 

swetha