इस दिन हो सकता है पंजाब में 300 युनिट मुफ्त बिजली का ऐलान, CM भगवंत ने दिया संकेत

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में 300 युनिट मुफ्त बिजली को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। जालंधर पहुंचे भगवंत मान ने कहा कि  16 तारीख को पंजाबवासियों को बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दिन मुख्यमंत्री पंजाब की जनता को 300  युनिट मुफ्त बिजली देने जा रहे है। मान ने कहा कि हर हाल में गारंटियों को पूरा किया जाएगा और ऐसी कोई गारंटी नहीं रहेगी जो पूरी ना हो सके। 

आपको बता दें कि भगवंत मान डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जन्म दिवस और बैसाखी मौके पर आज जालंधर में राज्य स्तरीय समागम में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत अपने संबोधन में भगवंत मान ने जनता को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने के लिए कहा। यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जालंधर को बहुत बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री बनाया जाएगा और डॉ. भीम. राव अंबेडकर जी के नाम पर जालंधर में एक बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जालंधर को स्पोर्टस हब बनाने का भी ऐलान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News