नशों के विरुद्ध लोगों के सब्र का बांध टूटा : भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और सांसद भगवंत मान ने कहा कि 4 हफ्तों के अंदर नशा खत्म करने के वायदे पर बनी कांग्रेस सरकार उसे निभाने में असफल रही है। नशों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि हर रोज नौजवान मर रहे हैं।

जनतक हुए आंकड़ों के अनुसार 3 हफ्तों में पंजाब के अंदर 25 से अधिक नौजवान नशों के कारण असामयिक मौत को गले लगा चुके हैं। अनधिकृत तौर पर संख्या और अधिक हो सकती है। भगवंत ने कहा कि कैप्टन सरकार की नशे रोकने में नाकामी के कारण अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। पंजाब में सोशल मीडिया द्वारा ‘मरो या विरोध करो’ मुहिम की प्रशंसनीय शुरूआत हुई है जिसका हर पंजाब प्रेमी को पार्टीबाजी, धर्म और जात-पात से ऊपर उठ कर साथ देना चाहिए। उन्होंने 1 से 7 जुलाई तक चिट्टे के खिलाफ काले हफ्ते को अपना और आम आदमी पार्टी का समर्थन देते हुए समूचे पंजाब को मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने नशों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद रखी है।

Vatika