विधायक फूलका का इस्तीफा देने का फैसला भावनात्मक : भगवंत मान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 01:58 PM (IST)

जगराओं(भंडारी): पिछले दिनों धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबी तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते सिख श्रद्धालुओं पर गोली चलाने की घटना सभी की भावनाओं से जुड़ी हुई है। जस्टिस रणजीत सिंह कमिश्न की रिपोर्ट पर विधानसभा में हुई बहस के दौरान कांग्रेस पार्टी और ‘आप’ के विधायकों ने बहवल गोली कांड तथा बेअदबी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

उक्त शब्द आज यहां जगराओं की विधायक सर्वजीत कौर मानूके के निवास स्थान पर पहुंचे सांसद भगवंत सिंह मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी के विधायक एच.एस. फूलका ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फूलका साहिब का इस्तीफा देने का फैसला भावनात्मक है तथा हम उन्हें मनाने का प्रयत्न कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि पार्टी उनका पूरा सम्मान करती है और उनके साथ है।

कांग्रेस और ‘आप’ में चुनाव गठजोड़ को उन्होंने पूरी तरह नाकार दिया। इस अवसर पर विधायक मानूके तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखविंद्र सिंह, गोपी शर्मा, कुलदीप घागू, हरदेव सिंह मानूके व अन्य वर्कर भी उपस्थित थे।

Vatika