कनाडा, यूरोप व अमरीका के लिए अमृतसर-चंडीगढ़ से सीधी हवाई सेवा शुरू करे केंद्र : मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और सांसद भगवंत मान ने कनाडा, यूरोप और अमरीका के लिए अमृतसर और चंडीगढ़ से सीधी हवाई सेवा शुरू करने पर जोर दिया है। 
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि एन.आर.आइज के साथ सीधे तौर पर जुड़ा उड़ानों का मुद्दा दशकों पहले हल हो जाना चाहिए था परंतु कांग्रेस और शिअद-भाजपा ने केंद्र और राज्य में लंबा समय सत्तासीन होने के बावजूद इसे गंभीरता के साथ नहीं लिया।

मान ने आरोप लगाया कि कनाडा, यूरोप, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लिए डायरैक्ट अप-डाऊन फ्लाइट शुरू न करने के पीछे बड़ा माफिया सक्रिय है जिसमें बतौर ट्रांसपोर्ट माफिया बादल परिवार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार ने अब एब्सफोर्ड से अमृतसर साहिब और वेंकूवर से इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ान हेतु भारत सरकार को तजवीज भेजी है लेकिन केंद्र ने टाल-मटोल की नीति अपनाई हुई है। मान ने चेतावनी दी कि मोदी सरकार ने कनाडा की दोनों अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को चंडीगढ़ और श्री अमृतसर साहिब की तुरंत मंजूरी न दी तो सड़क से संसद तक केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

swetha