जंतर-मंतर धरने पर डटे भगवंत मान को उठा ले गई पुलिस, किसानों के हक में कहीं ये बातें

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी पंजाब की लीडरशिप दिल्ली में जंतर-मंतर में किसानों के हक में डटी हुई है। आप नेताओं की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है, जिस दौरान दिल्ली पुलिस ने भगवंत मान सहित अन्य पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

भगवंत मान ने अपने जबरदस्त भाषण दौरान कहा कि किसान धरनों में तस्वीरें खिंचवाने के लिए नहीं बैठे, यह उनका फसल का सीजन है और वह खेतों में होने की बजाए रेलवे ट्रैक पर क्यों बैठे हैं? भगवंत मान ने कहा कि किसानों को पता है कि यह काले कानून पूंजीपतियों के लिए बनाए गए हैं और अपनी, जमीन होते हुए भी इन कानूनों के तहत वह मालिक नहीं रहेंगे।भगवंत मान ने कहा कि यदि पंजाब का किसान मिट्टी में से सोना उगा सकता है तो अपनी जमीन बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। इसलिए मोदी सरकार को हर हाल में कानून वापिस लेने ही पड़ेंगे।
 

Vatika