भगवंत मान का हरसिमरत बादल पर पलटवार, 'आप' सरकार आने पर करेंगे ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़: भगवंत मान ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सी.एम. फेस भगवंत मान ने बयान दिया है। हरसिमरत बादल के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इमोश्नल बातें करने से कुछ नहीं होता है, कानून अपना काम करेगा। भगवंत मान ने कहा कि नेताओं ने हमेशा अपने घर के कामों के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया है।

प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान भगवांत मान ने पंजाब की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आपस की लड़ाई कारण व्यस्त है जिस कारण पंजाब का सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रही। तंज कसते हुए भगवंत मान ने कहा कि अब तक 4 डी.जी.पी. बदल दिए गए हैं, जिस कारण पुलिस अपने प्रमुख आफिसर बारे कुछ नहीं पता लगा रही। कांग्रेस से पहले शिअद-भाजपा सरकार थी। उस समय अभद्रता, लूटपाट, छेड़छाड़ आदि की घटनाएं होती रहती हैं। पंजाब में मजबूत सरकार नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

भगवंत मान ने कहा कि इस साल आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जो पंजाब की सुरक्षा के लिए बहुत कुछ करेगी। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उनकी सरकार आने पर पुलिस को फ्री हैंड देंगे। काबिल अफसरों को फील्ड में काम करने का मौका देंगे।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News