किसान आंदोलन: NIA की तरफ से नोटिस भेजे जाने पर भड़के भगवंत मान, दिया यह बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी ने केन्द्रीय जांच एजैंसियों द्वारा किसानों और उनकी सहायता करने वाले लोगों और संगठनों को भेजे जा रहे नोटिसों के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है।  पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय एजैंसियों का दुरुपयोग करना बेहद निंदनीय है।

किसानों और कृषि को बचाने के लिए आंदोलन का समर्थन करने वाली विभिन्न सेवा समितियों, संगठनों और पत्रकारों को नोटिस भेजना अत्यंत घृणित काम है। पहले केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेताओं ने किसानों को पाकिस्तान और चीन के एजैंट, खालिस्तानी एवं आतंकवादी कहकर आंदोलन की छवि धूमिल करने की कोशिश की और अब आंदोलन को दबाने के लिए NIA जैसी एजैंसियों के माध्यम से आंदोलन को सहयोग करने वाले लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। मान ने कहा कि केंद्र सरकार दोयम दर्जे की भूमिका निभा रही है। एक तरफ वह समाधान खोजने के लिए किसान संगठनों के साथ बातचीत कर रही है और दूसरी तरफ नोटिस भेज रही है। 

Vatika