भगवंत मान और ब्रह्मपुरा की हुई मुलाकात, दिए गठबंधन के संकेत(Video)

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 03:18 PM (IST)

अमृतसरः आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता भगवंत मान और टकसाली अकालियों के बीच गत रात अमृतसर में मुलाकात हुई। यह मीटिंग अकाली दल टकसाली के प्रधान रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के घर लगभग एक घंटे चली।

दोनों पार्टियों में होगी गठबंधन की बात  

मीटिंग में दोनों पार्टियों के बीच आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की बातचीत हुई है। पंजाब केसरी से रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने संकेत दिए है कि जल्द ही दोनों गुट एक साथ हो सकते हे। उन्होंने यह भी बताया कि खैहरा गुट और लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख बैंस भाइयों से भी हमारी कई बार मीटिंग हो चुकी है और जितनी भी सियासी पार्टियां कांग्रेस और बादलों के खिलाफ है, वे एक मंच पर एकत्रित हो सकती है।

बता दें कि यह मुलाकात बेशक गुप्त तरीके से की गई थी और भगवंत मान ने किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगने दी पर पंजाब केसरी आपको इस मुलाकात की तस्वीर के अलावा जल्द ही वीडियो भी पेश करेगा।

Vatika