खेती कानूनों के खिलाफ सुखपाल खैहरा के निशाने पर भगवंत मान, लिया आड़े हाथ

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़ /कपूरथला: केंद्र सरकार के खेती कानूनों के खिलाफ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सांसद भगवंत मान को निशाने पर लिया है। खैहरा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वह किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ  ग्राम सभा पास करने वाले गांवों की सूची सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि भगवंत मान पिछले करीब एक महीने से इसे हल बता रहे हैं तो 13 हज़ार गांवों में से कम से -कम 100 गांवों ने तो यह प्रस्ताव पास कर दिए होंगे। उन्होंने भगवंत मान को पूछा कि क्या वह गांवों के नाम सांझे करेंगे? उन्होंने आगे कहा कि यदि भगवंत मान ऐसा नहीं करते तो मान लिया जाएगा कि वह किसानों के आंदोलन के मुकाबले एक अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं। 

बता दें कि भगवंत मान ने 'ग्राम सभा लाओ, पंजाब बचाओ' मुहिम के तहत कहा था कि ग्राम सभा के पास काले कानूनों को वापिस करवाने की बहुत बड़ी ताकत है। उन्होंने खुद-अपने गांवों में ग्राम सभाओं के सत्र तुरंत बुलाने और तीनों खेती विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के लिए कहा था ताकि देश के अंनदाता किसानों को बचाया जा सके।

Vatika