भगवंत मान संसद से पंजाब के लिए लाए बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली/संगरूरः आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान संसद से पंजाब के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आए हैं। दरअसल मान ने संसद में पंजाब के लिए होम्योपैथिक अस्पताल और यूनीवर्सिटी खोलने की मांग की थी तांकि लोगों को इलाज कराने के लिए ज्यादा पैसे ना खर्च करने पड़े। मान की इस मांग को आज केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वीकार करते हुए संगरूर में होम्योपैथिक अस्पताल और यूनीवर्सिटी खोलने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि भगवंत मान ने अपने भाषण में कहा था कि एलोपैथिक इलाज (अंग्रेजी दवाइयां) महंगा होने के कारण लोगों की पहुंच से बाहर है और यह इलाज एक बीमारी ठीक करके दूसरी बीमारी शुरु कर देता है, जबकि होम्योपैथिक आम लोगों की पहुंच में भी है और इसके साथ लोग महंगे इलाज से भी बच सकेंगे। इसलिए संगरूर या फिर पंजाब में ही होम्योपैथिक काॅलेज, यूनिवर्सिटी खुलनी चाहिए।

Mohit