पंजाब में शराब की होम डिलीवरी पर भगवंत मान ने किया तीखा विरोध

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार की तरफ से बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए बिजली बोर्ड (पी. ऐस्स. पी. सी. ऐल्ल.) के कैश काउन्टर खोले जाने का तीखा विरोध करते आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने लॉकडाउन  के समय तक बिल पूरी तरह से माफ़ करने की मांग की है । पार्टी के राज्य प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी दौरान पंजाब सरकार अपने फ़ैसले जनता पर थोप रही है, उस से स्पष्ट है कि सरकार लोगों के लिए नहीं, बल्कि लोगों को सरकार का पहिया बना बुरी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। मान ने कहा कि एक तरफ़ कैप्टन सरकार निजी थर्मल प्लांटों को बिना बिजली इस्तेमाल कर अरबों रुपए लुटा रही है, दूसरे तरफ़ अपने काम छोड़ घरों में बैठ कर लॉकडाउन नियमों का पालन कर रहे लोगों को दो महीना के बिजली के बिल भी नहीं छोड़े जा रहे। 

मान ने दलील के साथ कहा कि एक तरफ़ सरकार शराब के छापे पर लगती लाईनों (भीड़) को कंट्रोल करने के नाम पर शराब की होम डिलीवरी देने जा रही है, दूसरे तरफ़ घरों में बैठे बिजली खपतकारों को बिजली बिल भरने के लिए दफ़्तरों के कैश काउंटर पर लाईनों में खडे होने के लिए तुग़लकी फ़ैसले लिए जा रहे हैं। भगवंत मान ने पूछा कि 8 मई से बिजली बिलों के लिए कैश काउन्टर खोले जाए कहां की बुद्धिमत्ता है?

Edited By

Tania pathak