किसान संगठनों में दरार डालना चाहते हैं अमित शाह: भगवंत मान

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 02:56 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार आंदोलन को नतीजे पर पहुंचने से पहले ही खत्म करवाने के लिए किसानों में दरार डालने की कोशिशें कर रही है। किसान यूनियनों में एकता होने के कारण उनकी घटिया हरकतें नाकाम हो रही हैं। मान ने कहा कि मंगलवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान यूनियनों की बैठक में 40 में से सिर्फ 13 संगठनों को बुलाया।

पंजाब के किसान संगठन बी.के.यू. (एकता उगराहां) को नहीं बुलाया गया। जिन किसान संगठनों को बुलाया था, उन संगठनों के किसान नेताओं को भी अलग-अलग जगह भेजा गया। इसके बाद मीटिंग के कई स्थान बदले गए। मान ने कहा किसान संगठनों के नेताओं को यह भी पता नहीं था कि उनको किस जगह पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग के लिए लेकर जाया जा रहा है। मान ने कहा कि अमित शाह और केंद्र सरकार अपनी, घटिया हरकतों से बाज आए और किसानों की मांगों को तुरंत स्वीकार करें।

Vatika