बादलों और कैप्टन के घपले ने दलित विद्यार्थियों को भी नहीं बख्शा : भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन को पत्र लिख एस.सी. पोस्ट मैट्रिक वजीफा योजना में करोड़ों के घपले की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध जांच की मांग की है। इसके साथ-साथ वर्ष 2016-17 से बकाया 1850 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र और पंजाब सरकार से तुरंत जारी करवाने की फरियाद की है। भगवंत मान ने आंकड़ों के हवाले से बादल और कैप्टन सरकार पर दलित विद्यार्थियों के अरबों रुपए खुर्द-बुर्द करने का गंभीर आरोप लगाया है।

कमीशन को लिखी चिट्ठी में जहां एस.सी. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अधीन फरवरी-मार्च, 2019 को केंद्र की तरफ से जारी 303.92 करोड़ से 248.11 करोड़ खुर्द-बुर्द होने सहित वर्ष 2012-13 से वर्ष 2019-20 तक जारी और बांटे फंड की बारीकी के साथ हाईकोर्ट/सुप्रीम कार्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है, वहीं 2016-17 से अब तक लाखों दलित विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने और दर्जनों सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षा संस्थाओं को भारी वित्तीय नुक्सान का विवरण भी दिया है।मान ने बताया कि वर्ष 2016-17 (बादल सरकार) के समय से हजारों दलित विद्यार्थियों की वजीफा राशि बकाया है।

इसी तरह वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में पंजाब में वजीफा स्कीम के अंतर्गत एक भी पैसा वितरित नहीं किया गया, जिसके लिए केंद्र और पंजाब सरकारें बराबर जिम्मेदार हैं। उन्होंने पत्र में यह जानकारी दी कि एस.सी. वजीफा स्कीम में घपले और संबंधित संस्थाओं को बनती राशि जारी न होने के कारण अब तक 65 से अधिक शिक्षा संस्थान बंद हो चुके हैं तथा दर्जनों बंद होने की कगार पर हैं। हजारों की संख्या में अध्यापक और स्टाफ बेरोजगार हो गया है तथा हजारों के सिर पर नौकरियां छीने जाने की तलवार आज भी लटकी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News