शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुसैनीवाला से रवाना हुए भगवंत मान, करेंगे अहम ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 10:22 AM (IST)

संगरूर (विजे कुमार सिंगला): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीदी दिवस मौके शहीदों को श्रद्धांजलि करने के लिए हुसैनीवाला के लिए घर से रवाना हो चुके हैं। भगवंत मान हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह, राजगुररु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देंगे। आज के दिन ही मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। भगवंत मान ने पहले ही बता दिया था कि वह 23 मार्च को शहादत दिवस मौके भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जो खुद उनका व्हाट्सएप नंबर होगा।

यह भी पढ़ें : सरकारी छुट्टी के कारण रद्द हुई 5वीं कक्षा की परीक्षा, अब ली जाएगी इस दिन

PunjabKesari

शहीदों की अतुलनीय शहादत को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी श्रद्धांजलि 
शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी की अतुलनीय शहादत को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए ट्वीट किया कि "जंग-ए-आजादी के नायक शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी की अतुलनीय शहादत को सजदा करता हूं।''

यह भी पढ़ें : भारत-पाक सरहद पर फिर घुसा ड्रोन,  BSF ने फायरिंग कर भगाया

यहां यह बात जिक्रयोग्य है कि देश की आजादी के बाद अब तक की रही सरकारों ने शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर छुट्टी का कोई फैसला नहीं लिया था परन्तु पंजाब के नए बने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से शहीदों की इस अतुलनीय कुर्बानी शहादत के मद्देनजर पंजाब अंदर 23 मार्च को सरकारी छुट्टी का ऐलान करके शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News