Bhai Dooj पर लौटी खुशियां, 2 रोज पहले मिला लापता भाई, आज बहन कर पाएगी टीका

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़ः 3 साल पहले मोहाली के फेज-1 से 9 साल का स्पैशल बच्चा बिना बगैर घर से निकल गया। वह न सुन सकता था और न ही बोल सकता था। वो वापस घर नहीं जा सका और उसे भटकते हुए देख किसी ने चंडीगढ़ स्नेहालय पहुंचा दिया। मंगलवार को वो अपने परिवार से दोबारा मिल पाया।

उसके 2 भाई बहन भी है। 3 साल पहले बिछड़े भाई को बहन भाई दूज का टीका लगा पाएगी। अब 12 साल के हो चुके बच्चे को देख मां और बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दीवाली के रोज पड़ोस के एक घर आए इंसान ने सलाह दी कि भटके या अनाथ बच्चों को शरण देने वाले ठिकानों में जाकर पता करें। पेरैंट्स स्नेहालय पहुंचे और जब स्टाफ बच्चे लेकर आया तो परिवार की खुशियों को ठिकाना नहीं रहा।

मां-बाप 3 साल से दर-दर भटक कर थक चुके थे, लेकिन ये नहीं सोचा था कि नजदीक ही उनका बेटा रह रहा था। अभिभावक मजदूरी कर गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि 3 साल पहले बेटा लापता हो गया था। 6 माह तक सड़कों और गलियों में भटकते रहे। 6 माह तक बच्चा भटकता रहा और एक दिन अनजान व्यक्ति उसे सैक्टर-22 पुलिस चौकी पर लेकर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने स्नेहालय में भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News