प्रकाश पर्व समागमों को मनाने में सहयोग करे पंजाब सरकार : भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 08:51 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर होने वाले समागम सांझे तौर पर मनाने में पंजाब सरकार को शिरोमणि कमेटी का सहयोग करना चाहिए।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने तालमेल कमेटी बनाने का आदेश दिया था पर पंजाब सरकार सहयोग नहीं दिखा रही। यह बात उन्होंने तालमेल कमेटी की मीटिंग में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि के न पहुंचने पर कही। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी ने तालमेल कमेटी के लिए अपने मैंबर जत्थेदार तोता सिंह और बीबी जागीर कौर तय किए हैं। निहंग प्रमुख बाबा नेहाल सिंह हरीयां वेलां वाले सांझे प्रतिनिधि हैं, जबकि पंजाब सरकार ने अपने प्रतिनिधियों के नाम नहीं भेजे।

इसके लिए सी.एम. को 18 जुलाई को पत्र भेजा, फिर 14 अगस्त को मीटिंग में अपील भी की थी। उन्होंने इस पर हैरानी जताई है। आज भी पंजाब सरकार का प्रतिनिधि न आने से मीटिंग नहीं हो सकी। 

Vatika