श्री करतारपुर साहिब लंगर रसद ले जाने से संगत को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण : भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने वाली संगत को लंगर रसद ले जाने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

उन्होंने  कहा कि यह संगत की धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। लंगरों में सेवा करना सिख परम्परा है पर चैकिंग और स्कैनिंग के बहाने रसद रोकना तर्क संगत नहीं है। भारत और पाकिस्तान की सरकारें इस मामले पर ध्यान दें। भाई लौंगोवाल ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में गैर सिखों पर पाबंदी लगाने को भी गुरु साहिब के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि किसी को गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा प्रकट करने से रोकना ठीक नहीं है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ओकाफ बोर्ड को इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।

Vatika