मर्यादा और सुरक्षा की दृष्टि से लगाई श्री हरिमंदिर साहिब में सैल्फी पर रोक : लौंगोवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:17 AM (IST)

अमृतसर(दीपक/सुमित): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में सुरक्षा और मर्यादा की दृष्टि से सैल्फी पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि संगत की सुविधा के लिए कीमती सामान और कैमरे रखने के लिए विशेष तौर पर नए लॉकर बनाने की योजना विचाराधीन है। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब कमेटी विश्व की संगत के लिए अध्यात्मिक स्थान है और मीडिया कवरेज के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कई श्रद्धा और सत्कार सहित यादगारी फोटो ङ्क्षखचवाना चाहता है तो इस संबंध में श्री दरबार साहिब के सेवदार की मदद ली जा सकती है। 

Vatika