किरपाण को मान्यता देना ब्रिटिश सरकार का प्रशंसनीय कदम : भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 12:45 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने ब्रिटिश सरकार की तरफ से हथियारों के बारे बनाए गए कानून से किरपान को बाहर रखने पर ब्रिटिश सरकार का स्वागत किया है।

भाई लौंगोवाल ने शिरोमणि कमेटी मुख्य कार्यालय में कहा कि सिख आज पूरे विश्व में बसते हैं और उनके धार्मिक चिन्ह किरपाण को मान्यता देकर ब्रिटिश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहां अमृतधारी गुरसिखों की तरफ से ककारों का हिस्सा किरपाण को हमेश अंग-संग रखा जाता है, वहीं नगर कीर्तन आदि समागमों के समय बड़ी किरपाण भी सजाई जाती है। इसके साथ ही गतका प्रदर्शनी भी बड़ी किरपाण के बगैर संभव नहीं है।

अब ब्रिटिश सरकार की तरफ से सुधारे गए कानून के अनुसार सिखों को किसी भी तरह की किरपाण की मनाही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटिश में रहते सिखों के लिए बेहद खुशी की खबर है। उन्होंने इस कानून के लिए महारानी एलिजाबैथ-2 का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी देशों की सरकारों को ब्रिटिश सरकार के इस फैसले से मार्गदर्शन लेने की अपील भी की।
                

Vatika