जालंधर वासियों की मदद के लिए आगे आए भज्जी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 05:54 PM (IST)

जालंधर (खुराना): ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में योगदान देते हुए अपने पैतृक शहर जालंधर में 5 हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का वादा किया। हरभजन सिंह (भज्जी) ने वर्तमान हालातों को देखते हुए जालंधर में चल रही अपनी क्रिकेट अकादमी के प्रतिनिधियों विक्रम सिद्धू व विशु इत्यादि तथा अपने मित्र व पी.सी.ए. के ज्वाइंट सैक्रेटरी सुरजीत राय बिट्टा की ड्यूटी लगाई है कि वे जरुरतमंद परिवारों को राशन इत्यादि वितरित करें। 

भज्जी की इच्छा के अनुरूप सुरजीत राय बिट्टा व उनके साथियों ने आज से शहर की कई आबादियों में राशन वितरण करने का सिलसिला शुरु कर दिया। आज पहले दिन सैंकड़ों परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किए गए। 

युवी ने दिए 50 लाख रुपए
पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रुपए का दान देने का वादा किया। इस आलराऊंडर ने इस महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट रहने की अपील भी की जिससे अभी तक देश में 3,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

Mohit