अभी भी सामान्य नहीं है भाखड़ा बांध का जलस्तर, फिर खोले जाएंगें गेट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:03 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बुधवार को भाखड़ा ब्यास मैनजमैंट बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) की तरफ से चंडीगढ़ में की गई पत्रकारवार्ता के दौरान डैम में पानी के स्तर के बारे में जानकारी दी गई। बी. बी.एम.बी. के चेयरमैन ने कहा कि भाखड़ा डैम से और पानी छोड़ा जाएगा।

आज प्रातःकाल 6 बजे तक डैम में पानी का स्तर 1679.5 था। इसको 1675 फुट पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले 19 हजार क्यूसिक और बाद में 40 हजार क्यूसिक पानी भाखड़ा डैम से छोड़ा गया था। चेयरमैन ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश कारण स्थिति काफी जटिल थी, परन्तु समझदारी के साथ उसे दूर कर दिया गया 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश कम होने के बाद भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।  भाखड़ा बांध से 77,300 क्यूसिक पानी नंगल बांध के लिए लगातार छोडऩे और झील में पानी की आवक कम होने से भाखड़ा बांध का जल स्तर पिछले 24 घंटों में 1 फीट तक कम हुआ है।

 

 

swetha