भाखड़ा डैम से अभी-अभी आई खबर, प्रशासन ने लोगों से की खास अपील
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 05:58 PM (IST)

रूपनगर: डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत वालिया ने कहा कि सतलुज में पानी सिर्फ तय मात्रा के अनुसार ही पानी छोड़ा जा रहा है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग बेबुनियाद अफवाहें फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार भाखड़ा बांध का जलस्तर आज 1671.49 फीट दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 8 फीट कम है।
नंगल और आनंदपुर साहिब हाइडल नहरों सहित सतलुज दरिया का पानी भी पूरी तरह नियंत्रण में है। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here