भाखड़ा डैम के पानी का लैवल 1605 फुट पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 10:40 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पिछले दिनों से बढ़ी गर्मी ने भाखड़ा डैम समेत अन्य डैमों में पानी का लैवल बढ़ा दिया है जिसके साथ पावरकॉम को राहत मिली है, पानी का लैवल बढऩे से इन डैमों में बिजली की पैदावार बढ़ गई है। भाखड़ा डैम का लैवल इस वक्त आज के दिन 1605 फुट है जोकि पिछले साल की अपेक्षा 105 फुट अधिक है। डैम में पिछले साल आज के दिन पानी का लैवल 1500 फुट था। 

भाखड़ा डैम में इस वक्त 25,592 क्यूसिक पानी हर रोज आ रहा है, जबकि पिछले साल सिर्फ 19,510 क्यूसिक ही पानी आ रहा था।  डैम के प्रबंधक इस वक्त हर रोज 31,780 क्यूसिक पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं और डैम 271 लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है। देहर डैम में इस वक्त 2925 फुट पानी का लैवल है जबकि पिछले साल यह लैवल 2900 फुट था। यह डैम भी 140 लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है। पौंग डैम में इस वक्त पानी का लैवल 1331 फुट है जबकि पिछले साल यह लैवल 1280 फुट था, यह डैम 40 लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है। इसी तरह आर.एस.डी. डैम में पानी का लैवल इस वक्त 511 मीटर है जबकि पिछले साल यह लैवल 502 मीटर था। यह डैम इस वक्त 80 लाख यूनिट बिजली पैदा कर रहा है।

थर्मल प्लांटों के पास कोयले के भंडार पर्याप्त
पावरकॉम के पास इस वक्त कोयले के भंडार पर्याप्त हैं। जानकारी अनुसार गुरु गोङ्क्षबद सिंह सुपर थर्मल प्लांट के पास इस समय 40 दिन का कोयला है। गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट के पास 27 का कोयला है। इसी तरह राजपुरा प्लांट के पास 23 दिन का और गोबिंदवाल प्लांट के पास 26 दिन का स्टॉक है।

Mohit