भाखड़ा मुख्य मार्ग घंटों तक बंद, अधिकारी व कर्मचारी परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:11 PM (IST)

नंगल (सैनी): नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर लैंडस्लाडिंग के कारण यह अतिसंवेदनशील मार्ग कई घंटों तक अवरूद्ध रहा और भाखड़ा बांध को ड्यूटी पर जाने और वहां से ड्यूटी करके वापिस आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कर्मचारियों को ड्यूटी पर ले जाने और लाने वाली बसें व अन्य गाड़ियां भी नहीं जा सकी और कर्मचारियों को अपने शिफ्ट के बाद भी भाखड़ा में ही रहना पड़ा।
बी.बी.एम.बी. की मान्यता प्राप्त यूनियन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक और सांझा मोर्चा के प्रधान सतनाम सिंह लादी, महासचिव नवीन चंद्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार राणा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत राणा व अन्य सदस्यों ने कहा कि बी.बी.एम.बी. में कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण यह समस्याएं पेश आ रही हैं। इसे लेकर बी.बी.एम.बी. के उच्चाधिकारी, पंजाब सरकार व संबंधित अन्य सरकारें भी जिम्मेदार हैं जो कि समय रहते उचित कदम नहीं उठा रहे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ही यह दूसरी बार रास्ता बंद हुआ है इसलिए हमारी प्रबंधन से जोरदार अपील है कि वे अति संवेदनशील इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा और कर्मचारियों के हितों को देखते हुए इस पर कड़ा संज्ञान लेकर कर्मचारियों की कमी को पूरा करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here