तस्वीरों में देखें दलितों का गुस्सा,  मंजर देख सहम गए लोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 09:21 AM (IST)

जालंधर: एस.सी./ एस.टी. एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में दलितों द्वारा सोमवार को भारत बंद की काल के चलते बी.एस.एफ.चौक से लेकर फगवाड़ा रोड तक पूरा दिन क्फर्यू जैसी स्थिति देखने को मिली। 

इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि एक महिला को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इतना गुस्सा था कि उसने सुप्रीमकोर्ट के पुतले पर कृपाण से कई वार किए। बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर बाइकों पर शहर में घूम रही युवकों की टोलियां तलवारें लहराती हुई आम देखी गईं।

इन दृश्यों को देख महानगर पूरा दिन डर के साए में रहा। मजबूरी में अपने जरूरी कामों को निकले लोग ऐसे मंजर देख सहमे-सहमे से दिखे। पुलिस वाले मूकदर्शक बनकर ड्यूटी करते नजर आ रहे थे, जबकि युवक बेखौफ होकर उत्पात मचा रहे थे। वहीं जी.एस. होंडा का शोरूम खुला देखकर उत्पातियों ने तलवारों के दम पर शोरूम को बंद करवा दिया। 

Punjab Kesari