मोदी सरकार के खिलाफ भड़का दलित भाईचारा, भारत बंद को समर्थन

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 02:50 PM (IST)

भवानीगढ़ः सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीते दिनों एस.सी /एस.टी. एक्ट संबंधित लिए गए फैसले के विरोध में अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से आज भारत बंद किया गया है। जिला संगरूर के भवानीगढ़ शहर में भारत बंद की कॉल पर असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा हैं।

गांवों से आए बड़ी संख्या में दलित भाईचारो के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए इस फैसले को लागू न करके एक्ट 1989 को फिर बहाल करनेकी जोरदार मांग की है। इस मौके पर दलित समाज के लोगों की तरफ से काले बिल्ले लगाकर शहर में रोष मार्च निकाला गया तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। दलित समाज के लोगों का कहना है कि सरकार गरीब लोगों के हकों पर शरेआम लात मार रही हैं, जिसके लिए दलित वर्ग को एक इकट्ठा होना ही पड़ेगा। 

Punjab Kesari