प्रदर्शनकारियों पर चढ़ी इनोवा, कई फुट हवा में उछला युवक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 07:34 AM (IST)

जालंधरः सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीते दिनों एस.सी /एस.टी. एक्ट संबंधित लिए गए फैसले के विरोध में अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से गत दिवस भारत बंद किया गया था। जिसके चलते जालंधर-अमृतसर मुख्य मार्ग पर फेयर फार्म रिजॉर्ट के नजदीक एक प्रदर्शनकारी से इनोवा कार जा टकराई। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे कि तभी वहां से इनोवा कार में गुजर रहे अर्श कुमार को प्रदर्शनकारियों ने रोका तो घबराहट में अर्श ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी जिस कारण गाड़ी बलजिंद्र सिंह से जा टकराई और वह कई फुट हवा में जा उछला जिसके परिणाम स्वरूप उसके सिर पर चोटें आने के साथ उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया। टक्कर में 12 साल का सोनू भी घायल हो गया।

हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ और प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और अर्श को भी गाड़ी से बाहर निकाल कर पीटा। मौके पर थाना 1 की प्रभारी ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इनोवा चालक नशे में चूर था जिस कारण उसने  ब्रेक की जगह स्पीड बढ़ा दी। वहीं देर रात थाना नं. 1 की पुलिस ने अर्श कुमार के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 307, 337, 388 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Punjab Kesari