प्रदर्शन के दौरान गाड़ी में ताश खेल रहे थे पुलिसकर्मी, पत्रकार ने बनार्इ Video

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 12:22 PM (IST)

बठिंडाः एस.सी./ एस.टी. एक्ट में किए गए बदलाव के विरुद्ध दलित संगठनों की ओर से किए गए बंद के आह्वान दौरान बठिंडा मुकम्मल बंद रहा। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने तोडफ़ोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जिसे लेकर पुलिस ने करीब एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया।


वहीं एक जगह ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी बोलैरो में बैठकर ताश खेल रहे थे  तभी वहां से गुजर रहे मीडिया कर्मी ने उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इससे खफा पंजाब पुलिस के हवलदार जरनैल सिंह ने टी.वी. चैनल के रिपोर्टर (पंजाब केसरी जग बानी नहीं) के साथ दुर्व्यवहार किया और उससे मारपीट भी की। 

पुलिस कर्मी उक्त रिपोर्टर दबाव डाल रहे थे कि वह वीडियो को डिलीट करे परन्तु इस दौरान कुछ अन्य रिपोर्टर भी वहां पहुंच गए तब जाकर पुलिस कर्मी शांत हुए। इस घटना की जानकारी एस.एस.पी. नवीन सिंगला व आई.जी. एम.एस. छीना को दी गई। आई.जी. ने मीडिया कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आज आप शांत रहें क्योंकि शहर में तनाव है, मंगलवार को घटना की जानकारी लेकर उक्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया जाएगा जो ताश खेल रहे थे व जिन्होंने मीडिया से दुव्र्यवहार किया। 

Vatika