भारत बंद के कारण रेल यातायात दूसरे दिन भी रहा प्रभावित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 08:16 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): एस.सी./एस.टी. एक्ट में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहा। मंगलवार को भी ट्रेनों की समय-सारणी सुधर नहीं पाई। इसी वजह से शताब्दी समेत करीब आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहीं जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चली। रद्द हुई ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रैस, जनशताब्दी एक्सप्रैस, हावड़ा मेल, जनसाधारण एक्सप्रैस, पश्चिम एक्सप्रैस के अलावा अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी-अमृतसर व नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी ट्रेनें शामिल रहीं। इसके अलावा अकाल तख्त एक्सप्रैस, जनसेवा एक्सप्रैस, हावड़ा एक्सप्रैस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस, जम्मूतवी-बिलासपुर, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस, कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रैस, सचखंड एक्सप्रैस, गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही थीं। 

ट्रेनों के रद्द और लेट होने की वजह से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का सफर बस के मुकाबले किफायती होने के कारण ज्यादातर लोग ट्रेनों में सफर करने को पहल देते हैं लेकिन रेल यातायात दूसरे दिन भी प्रभावित होने से यात्री लंबे समय तक स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते देखे गए। आम यात्रियों के अलावा डेली पैसेंजरों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट के बीच रोजाना करीब 15,000 से ज्यादा डैली पैसेंजर सफर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ  भारत बंद के कारण रेलवे के अकेले फिरोजपुर मंडल को ही करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि लाखों रुपए का रिफंड भी यात्रियों ने लिया है। 

Punjab Kesari