भारत बंदः जालंधर में 4 बजे तक ऐसा रहा हाल,प्रदर्शनकारी पर जा चढ़ी इन्नोवा

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 04:13 PM (IST)

जालंधरः जालंधर-अमृतसर मुख्य मार्ग स्थित फेयर फार्म रिसोर्ट के सामने उस समय हंगामा हो गया जब एक प्रदर्शनकारी पर इन्नोवा गाडी जा चढ़ी। प्राप्त जानकारी अनुसार वहां मौजूद प्रदर्शनकारी आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक रहे थे की तभी वहां से गुजर रहे इन्नोवा कार सवार अर्श कुमार पुत्र गुलशन कुमार वासी रामा मंडी को वहां मौजूद एक प्रदर्शनकारी बलजिंदर सिंह पुत्र रेशम लाल वासी चक जिन्दा पिंड ने रोका, पर ड्राइवर के अनुसार वो घबरा गया और रोकने की जगह गाडी की स्पीड बढ़ गई जिससे गाडी की टक्कर बलजिंदर के साथ हो गई। जैसे ही टक्कर हुई वह 10 - 15 फीट ऊपर उछला और गाडी के ऊपर जा गिरा  जिससे उसके सिर में चोट के साथ पैर में फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद नाबालिग सोनू पुत्र गुलाम राम वासी भगत सिंह कॉलोनी (12) भी घायल हो गया।

 

हादसे के बाद प्रदर्शनकारियों ने इन्नोवा गाडी में तोड़ -फोड़ की और ड्राइवर को भी बाहर निकाल कर पीटा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाय।  एसीपी नवनीत महल के अनुसार घायलों का इलाज पुलिस के द्वारा करवाया जाएगा और शिफ्टिंग से लेकर इलाज के पैसे पुलिस देगी।
 

Punjab Kesari