पूर्व CM कैप्टन के सलाहकार रहे भरत इंद्र चहल को कोर्ट से झटका

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 08:26 AM (IST)

पटियाला: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के सलाहकार रहे भरत इंद्र सिंह चहल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। विजीलैंस द्वारा चल रही जांच को लेकर चहल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष अरोड़ा की अदालत ने वीरवार को चहल की अर्जी खारिज कर दी। विजीलैंस ने पिछले साल नवम्बर में भरत इंद्र सिंह चहल की विभिन्न संपत्तियों की जांच शुरू की थी।

विजीलैंस ने चहल के जेल रोड स्थित शॉपिंग मॉल, सरहिंद रोड स्थित मैरिज पैलेस सहित अन्य संपत्तियों की कागजी जांच और पैमाइश की है। आय और संपत्ति के स्रोत को लेकर संदेह के चलते विजीलैंस ने कई बार भरत इंद्र सिंह चहल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस किया था। पिछली तारीखों में उन्होंने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कह कर छूट मांगी थी लेकिन चहल आज तक विजीलैंस के सामने पेश नहीं हुए हैं। इस बीच चहल ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Content Writer

Vatika