भारत माला प्रोजेक्ट: पुलिस और गांववासी हुए आमने-सामने, गरमाया माहौल
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:45 PM (IST)

खन्ना (विपन भारद्वाज): दोराहा के गांव राजगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जमीन पर कब्जे के दौरान उस समय भारी हंगामा हो गया जब ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। सोमवार को जैसे ही प्रशासन की टीम मशीनरी लेकर गांव पहुंची तो स्थानीय किसान हरबंस सिंह ने विरोध किया और मशीन के आगे खड़े होकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की।
हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध को दबा दिया गया और प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच, प्रदर्शनकारी किसान हरबंस सिंह ने कहा कि वह 6 भाइयों के परिवार से हैं और उनकी दो एकड़ जमीन बिना किसी मुआवजे के अधिग्रहित की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी इस कार्रवाई का विरोध किया था लेकिन सोमवार को प्रशासन ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने भी इसे अनुचित बताया और कहा कि पर्याप्त मुआवजा दिए बिना अधिग्रहण करना बिल्कुल गलत है।
इस दौरान एसडीएम प्रदीप सिंह बैंस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह प्राप्ति भारत माला परियोजना के तहत की गई है, जिसके तहत दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लुधियाना सदन बाईपास पर आने वाला राजगढ़ गांव पहला गांव है। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें कानून के अनुसार उचित मुआवजा दिया जा चुका है तथा नियमानुसार कब्जा भी ले लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here